Ducati Diavel V4: भारतीय बाजारों में वजनदार बाइक्स को कोई कमी नही है. लेकिन अब भारी वजन वाले बाइक्स चलाने वालों के लिए खुशी की खबर है. जो की डुकाटी इंडिया ने इंडियन मार्केट में तहलका मचा दिया है. यानी की कंपनी ने अपनी Ducati Diavel V4 को लॉन्च कर दी है. इसकी कीमत भी ज्यादा है.

Ducati Diavel V4
Ducati Diavel V4

दोस्तों Ducati Diavel V4 को 25.91 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है. जो की यही इसकी शुरुआती कीमत भी है. Ducati Diavel V4 की सबसे बड़ी खासीयत यह है की यह अपनी दूसरी बाइक की तरह ही 1158cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा.

Ducati Diavel V4 में जो इंजन लगाया गया है वो इंजन 168 hp और 126 NM पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इतना ही नही Ducati Diavel V4 में 3 पावर-मोड दिया गया है. वही Ducati Diavel V4 में 50 mm यूएसडी फ्रंट फोर्क्स भी देखने को मिलेगी. इतना ही नही इसमें मोनोशॉक यूनिट भी मिल रही है.

आपको बता दे की Ducati Diavel V4 में ब्रेक के लिए एक बहुत ही खास चीज दी गई है. जो की इसके आगे वाले पहिये में डबल 330 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है. वही Ducati Diavel V4 के पीछे वाले पहिये में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है. जबकि इसमें टायर रोसो III का उपयोग किया गया है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.