Toyota Fortuner Luxury Edition: कम कीमत अगर कोई लग्जरी कार है तो वह Toyota Fortuner ही है. जो की Toyota Fortuner एक SUV कार है. आपको मालुम होगा की Toyota Fortuner मॉडल को पहली बार 2009 में लॉन्च किया गया था. जैसा की आपको मालूम है 2009 में लॉन्च हुए Toyota Fortuner भारतीय बाजारों में खूब नाम कमा रही है.
दोस्तों कहा जाता है की पिछले कुछ समय से Toyota Fortuner का मुकाबला कोई भी SUV नही कर पा रही है. मौजूदा समय में Toyota Fortuner सेकंड जनरेशन पर है. सबसे खास बात यह है की Toyota Fortuner सेकंड जनरेशन साल 2016 में लॉन्च हुआ था. अब इसकी तीसरी जनरेशन आने वाली है.
आपको बता दे की सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड हुआ है. जिसमे दिखाया गया है. की तीसरी जनरेशन का Toyota Fortuner कैसा होगा. यूट्यूब पर अपलोड हुए इस वीडियो में सबसे पहले 2024 Toyota Fortuner के सभी हिस्से को दिखाया गया है. फिर इसके अंत में 2024 Toyota Fortuner का नई डिज़ाइन को दिखाया गया है.
जैसा की वीडियो में आप देख सकते है की नई डिज़ाइन के साथ आने वाली 2024 Toyota Fortuner को पुरे फ्रंट को नया रूप दिया गया है. जिसके कारण 2024 Toyota Fortuner स्लीक दिखाई दिखाई दे रही है. और तो और ये SUV काफी बदली बदली लग रही है. जिसे आप वीडियो में जा के देख सकते है.