‘मां आखिर मां होती है’, ये बात यूं ही नहीं कही जाती. दरअसल, एक मां ही होती है, जो हर परिस्थिति में अपने बच्चों के लिए समर्पित होती है. बच्चे के जन्म लेने से लेकर अपनी अंतिम सांस तक, वह बच्चों के लिए फिक्रमंद रहती है
धोखे से भी कोई एक मां के सामने उसके बच्चे को आंख दिखाने की कोशिश करता है, तो वह उसके लिए काल बन जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इसका ताजा उदाहरण हैं
https://twitter.com/surenmehra/status/1374247391046471682?
वायरल वीडियो में देखा जाता है कि याक पर तेंदुआ बुरी तरह से टूट पड़ता है. मौके पर मौजूद याक की मां यह देखकर बिना देरी करते हुए तेंदुए से भिड़ जाती है और जान पर खेलकर अपने बच्चे की जान बचा लेती है
आईएफएस अधिकारी सुरेंद्र मेहरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जंगल की जिंदगी में समानता होती हैं, मगर शिकार व शिकारी को कई तरह की मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है.’
2 मिनट 20 सेकेंड के इस वीडियो में याक की मां लगातार तेंदुए को टक्कर देती दिखाई दे रही है, जोकि एक बच्चे के प्रति मां के अशेष स्नेह को प्रदर्शित करता है
इस वीडियो को न सिर्फ़ लोग पसंद कर रहे हैं, बल्कि अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. लोग क्या कुछ कह रहे हैं, यहां कुछ उदाहरण मौजूद हैं