लॉटरी विक्रता समीजा अपनी इमानदारी की वजह से काफी चर्चा में हैं. उन्होंने 6 करोड़ रु. लगे टिकट को उसके खरीददार के घर पहुंचा दिया
ऐसे समय जब वह खुद भी आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही हैं, जिस तरह की इमानदारी दिखाई हैं, वह काबिल-ए -तारीफ है
दरअसल, एक लॉटरी विक्रेता समीजा के मोहन ने एक लॉटरी को फोन पर बेच दिया था. इस टिकट की लॉटरी निकल गई और 6 करोड़ रुपये इनाम में मिले
लेकिन, समीजा ने इमानदारी की मिसाल देते हुए इतनी बड़ी रकम भी लॉटरी जीतने वाले चंद्रन चेतन तक पहुंचाने का निर्णय लिया. वह खुद गाड़ी चलाकर लॉटरी जीतने वाले के घर पहुंची और उन्हें टिकट दीं
खास बात है कि चंद्रन को टिकट देने के बाद जब वह वापस लौटीं तबसे उन्हें कॉल आ रहे हैं और उन्हें बधाई दी जा रही है
समीजा का कहना है कि टिकट खरीदने वाला इस गेम को भले न समझे, लेकिन हम चाहते हैं कि जीतने वाले को उसकी रकम मिले