8 Seater Cars: इंडियन मार्केट में शुरु से ही बड़ी कारों का क्रेज है. जिसके कारण कंपनी की कम कीमत वाले कारों को भी बिक्री में कुछ कमी का सामना करना पर रहा है. MPV कारों में आप आसानी से अपनी फैमिली के साथ कही भी घुमने जा सकते है. इतना ही नही इसे आप कमर्शियल इस्तेमाल के लिए भी उपयोग कर सकते है.
यह भी पढ़ें : Maruti Brezza को खरीदे सिर्फ 5 लाख रुपये में, जल्दी उठाय मौका का फायदा
जो की आज के इस खबर में हम उन 8 सीटर कारों की बात करने वाले है जिसकी शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये है. इसमें सबसे पहले नंबर पर Mahindra Marazzo का नाम आता है. जिसकी शुरुआती कीमत 14.10 लाख रुपये है. Mahindra Marazzo के बेस वेरिएंट M2 में 8 सीटों का ऑप्शन दिया जाता है.
आपको बता दे की इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर Toyota Innova Crysta का नाम शामिल है. बताया जा रहा है की इसकी मार्केट में खूब बिक्री हो रही है. Toyota Innova Crysta 8 सीटर ऑप्शन में भी उपलब्ध है. जो की इसके 8 सीटर वेरिएंट की कीमत 19.99 लाख रुपये रखी गई है. और यही इसकी एक्स-शोरूम कीमत भी है.
यह भी पढ़ें : फॉर्च्यूनर को मार्केट से साइड करने आ रही, टाटा की 500KM रेंज वाली यह इलेक्ट्रिक SUV
दोस्तों इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Lexus LX का नाम आता है. Lexus LX एक कीमती कार है. जो की इस कार में 8 लोग बहुत ही आसानी से बैठ सकते है. Lexus LX की कीमत 2.82 करोड़ रुपये है. Lexus LX में 5663cc का इंजन दिया जाता है. 362 bhp और 530 Nm जेनरेट होता है. और इसकी स्पीड भी काफी तेज है.
- Toyota Innova Crysta की कीमत 19.99 लाख रुपये है.
- Lexus LX सबसे महंगी कार है इसकी कीमत 2.82 करोड़ रुपये है.
- Mahindra Marazzo को आप सिर्फ 14.10 लाख रुपये में ही अपना बना सकते है.