बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष के चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार महेश्वर हजारी के पक्ष में वोट करने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने विधायक राज कुमार सिंह से जवाब मांगा
पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक की ओर से जारी पत्र में मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह से पार्टी ने यह स्पष्टीकरण मांगा कि आख़िरकार क्यों उन्होंने जेडीयू के कैंडिडेट महेश्वर हजारी को वोट किया
अपनी पार्टी की ओर से जवाब तलब किये जाने के बाद मटिहानी से एलजेपी विधायक राज कुमार सिंह ने फर्स्ट बिहार झारखंड से बातचीत में कहा कि उन्होंने जेडीयू के नहीं बल्कि एनडीए के उम्मीदवार को वोट किया
लोजपा के एकलौते विधायक ने कहा कि जिस तरह विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए उन्होंने एनडीए उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के पक्ष में वोट किया, ठीक उसी तरह उन्होंने बुधवार को एनडीए समर्थित जेडीयू के उम्मीदवार महेश्वर हजारी के पक्ष में अपना वोट डाला
एलजेपी विधायक राज कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा हैं. केंद्र में नरेंद्र मोदी एनडीए का चेहरा हैं
लोजपा भी एनडीए का हिस्सा है. लिहाजा उन्होंने जेडीयू के उम्मीदवार महेश्वर हजारी के पक्ष में अपना वोट डाला