ओडिशा से चालान का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां एक ट्रक ड्राइवर का इसलिए चालान (Challan) काट दिया गया, क्योंकि उसने हेलमेट नहीं पहना था
ये मामला जितना अजीब लग रहा है, उतनी ही सत्य है. घटना लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गई है कि भला ट्रक ड्राइवर का चालान कैसे कट सकता है ?

अपने केस की सुनवाई न होने पर उन्होंने मजबूरी में हज़ार रुपये का चालान भरा. इसके बाद उनका परमिट रिन्यू किया गया. वहीं, अब यह मामला लोगों के बीच चर्चा का विषय गया है