Second Hand Bike: दोस्तों अगर आप भी कहीं सस्ते बाइक की तलाश कर रहे है तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्यूंकि आज के इस खबर में हम बात करने वाले है ऐसे बाइक के बारे में जो की आपको बेहद कम कीमत में मिलने वाली है बिलकुल अच्छे-अच्छे बाइक आपको महज सस्ते कीमत पर मिल सकती है.
जब्त वाहन को IndusInd Bank करेगी नीलामी
IndusInd बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जब्त वाहन की नीलामी हो रही है वैसे वाहन जिस पर किसी वयक्ति ने लोन लिया है और उसको वो चूका नहीं पाया ऐसे कंडीशन में बैंक उस वाहन को जब्त कर लेती है और कुछ समय बाद उसे नीलाम कर देती है. कुछ बाइक कु ऑक्शन है चलिए जानते है उसके बारे में…
मात्र ₹12,000 में Hero Glamour बाइक
दरअसल IndusInd Bank एक हीरो कंपनी की वाहन Hero Glamour का नीलामी कर रही है. वैसे तो हीरो कंपनी की इस बाइक की शोरूम प्राइस ₹ 80,723 रूपये है लेकिन आपको यहाँ नीलामी वाले ऑक्शन में मात्र ₹12,000 रूपये में आपको यह बाइक मिल जायेगी.
यह भी पढ़े – जुलाई में Honda car पर आया 73,000 डिस्काउंट ऑफर, Honda Amaze और Honda City New भी शामिल
₹11,272 में Hero HF Deluxe और ₹14,000 में Honda Activa
और इस ऑक्शन में कई और गाड़ी को शामिल किया गया है जिसमें Hero HF Deluxe के साथ-साथ Honda Activa का भी नाम शामिल है. Hero HF Deluxe की कीमत नीलामी में ₹11,272 रुपया रखा गया है और Honda Activa का कीमत ₹14,000 रुपया रखा गया है.
अगर आपको भी यह वाहन पसंद है और आप इसे खरीदना चाहते है तो आप IndusInd Bank के अधिकारिक वेबसाइट https://induseasywheels.indusind.com/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई क्र सकते है साथ ही वहां पर सारी जानकारी भी दी होती है जिसे आप देखकर अच्छे से समझ भी सकते है.