sdm
sdm

दोस्तों अगर आप मोबाइल फ़ोन का यूज करते है तो अभी तक आपके स्क्रीन पर एक मामला जरूर आया होगा जी हाँ हम बात कर रहे है उत्तरप्रदेश के ज्योति मौर्या के बारे में जो कि SDM है… और अपने पति से तालाक की अर्जी लेने को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है और इन दिनों खूब चर्चा में है.

SDM
SDM

यह भी पढ़े – अंग्रेजी नहीं पढ़ने आता था तो शिक्षकों ने उड़ाया मजाक, फिर इस तरह मेहनत कर पास किया UPSC बना IAS अधिकारी

कैसे बनते है SDM

लेकिन आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे लोग SDM बनते है और उन्हें क्या-क्या पॉवर मिलता है और वो किसके अधीन काम करते है चलिए सबसे पहले जानते है कैसे बनते है SDM आपको बता दूँ की जिस प्रकार डीएम यानी की डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट जिलाधिकारी बनने के लिए देश के सर्वश्रेष्ठ सिविल सर्विस की एग्जाम यूपीएससी पास करना होता है.

उसी प्रकार SDM बनने के लिए सभी राज्य अपनी ओर से एक सिविल सर्विस एग्जाम का चयन करते है और उसे पास करने के बाद अभ्यार्थी SDM बने है जैसे हरेक राज्य के लिए अलग-अलग होता है बिहार के लिए BPSC, यूपी के लिए UPPSC, राजस्थान के लिए RPSC इत्यादि. वहीँ SDM(Sub-divisional magistrate) को हिंदी में उप प्रभागीय न्यायाधीश अथवा उपखण्ड मजिस्ट्रेट  कहा जाता है.

यह भी पढ़े – दो दिन के बारिश में ही जमीन पकड़ लिया AC का दाम, Voltas, LG, Symphony जैसे ब्रांड पर मिलेंगे 50% की भारी छुट

SDM किसके अधिक काम करते है

और अब आपके मन में यह सवाल उत्पन्न हो रहा होगा कि SDM कसके अन्दर काम करती है तो आपको बता दूँ की SDM को एक विशेष जिम्मेदारी मिली होती है. SDM एक तरह का प्रशाशनिक पद है एक तरह से आपक इसे उपमजिस्ट्रेट भी कह सकते है. और यह डीएम के अधिक काम करते है.

कितनी होती है SDM की सैलरी

अगर हम SDM के रुतबा के बारे में बात करें तो इस यह पद एक हाईलेवल अधिकारी की पद होता है. और इस पद के लिए वही लोग योग्य है जो किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हाशिल किये हुए है. इनकी सैलरी 56 हजार से शुरू होती है जबकि इन्हें बंगला, गाड़ी ड्राईवर फ्री बिजली पानी के साथ-साथ कई और सुविधाए भी मिलती है.

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.