दिल्ली के बिंदापुर इलाके से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. वायरल हो रहे इस CCTV फ़ुटेज में एक गली में खड़े शख़्स ने अपनी मां को ज़ोरदार थप्पड़ मारा, जिसके बाद वो बुज़ुर्ग गिर गई और उसकी मृत्यु हो गई
थप्पड़ मारने वाले शख़्स का नाम रणवीर बताया गया है. फ़िलहाल पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया है
इस पूरी घटना की रिकॉर्डिंग CCTV में क़ैद हो गई. तस्वीरों में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे बेटे ने अपनी 76 साल की बूढ़ी मां को थप्पड़ मारा और वह वहीं गिर गईंं. जब ये घटना हुई उस वक्त आरोपी के साथ उसकी पत्नी भी थी
पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद बेटा मां को अस्पताल लेकर भी गया. उसने अस्पताल में बताया कि उसकी मां हाई ब्लड प्रेशर की वजह से बेहोश होकर गिर गई थीं
फिर अस्पताल में जब मां की मौत हो गई, तब उसने मां का अंतिम संस्कार भी कर दिया. लेकिन बाद में घटना की वीडियो सामने आई और रणवीर को गिरफ़्तार कर लिया गया