पिछले कुछ समय में भारतीय रेल ने काफ़ी बदलाव किये हैं. इसी समय में देश के रेल नेटवर्क में कई नई ट्रेन जुड़ी, इनमें से कुछ सुविधाओं के मामले में विदेशी ट्रेन से भी बेहतर हैं
आलीशान सुविधाओं और नई टेक्नोलॉजी लैस ट्रेन के अलावा देश के रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण पर भी काम चल रहा है. इसी समय में भारतीय रेलवे ने एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है. देश का पहला पूरी तरह से AC टर्मिनल बनाया गया है, जिसे भारत के पहले सिविल इंजीनियर और भारत रत्न सम्मानित सर एम. विश्वेशवरैय्या के नाम से रखा गया है.
बेंगलुरु में निर्मित देश के पहले AC रेलवे टर्मिनल की तस्वीरें भी शानदार हैं
जल्द ही शुरू होने वाला है देश का पहला एसी टर्मिनल
यह अपने देश का पहला सेंट्रलाइज्ड एसी रेलवे स्टेशन है
यहां से 50 हज़ार लोगों तक की आवाजाही आसानी से हो सकेगी