बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग ने पंचायत चुनाव के पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए दागी और आरोपित प्रखंड विकास अधिकारियों यानी कि BDO का ट्रान्सफर कर दिया है

ग्रामीण विकास विभाग ने इससे सम्बंधित अधिसूचना भी जारी कर दी है. जानकारी के अनुसार, दागी बीडीओ को सहायक परियोजना अधिकारी यानी APO के पद पर तैनात किया गया है

33 प्रखंडों में नये बीडीओ का पोस्टिंग की गई है. इस खबर में नीचे आप ट्रान्सफर किये गए BDO की पूरी लिस्ट देख सकते हैं

मोनालिसा प्रियदर्शी को पलासी, अररिया.प्रियंका को बारसोई, कटिहार. कुंदन कुमार को बेलागंज, गया. राजीव रंजन कुमार को सिंघवारा, दरभंगा. शैलेश कुमार केसरी को पुनपुन, पटना. विनोद कुमार को बिक्रम, पटना. लोकेंद्र यादव को जलालगढ़, पूर्णिया. मीनू कुमारी को पकड़ीदयाल, पूर्वी चंपारण. पंकज कुमार उपाध्याय को फेनहारा, पूर्वी चंपारण. जयवर्धन गुप्ता को बड़हरा, भोजपुरा. राजेश कुमार को जगदीशपुर, भोजपुर. अलीशा कुमारी को गम्हरिया, मधेपुरा. पुलक कुमार को लालगंज, वैशाली. हरि ओम शरण को शिवाजीनगर, समस्तीपुर. प्रमोद कुमार को मकेर, सारण. सुदर्शन कुमार को सोनपुर, सारण. सूरज कुमार सिंह को सिसवन, सीवान. दिवाकर कुमार को चौरौत, सीतामढ़ी. विनीत कुमार को मौरौना, सुपौल.

इन सहायक परियोजना पदाधिकारी (एपीओ) को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) बनाया गया.

उषा कुमारी को अलवर, सदर. नवीन शर्मा को औरंगाबाद, सदर. आजउद्दीन अहमद को चैनपुर, कैमूर. सुमन कुमारी को भवानीपुर, पूर्णिया. मनोरंजन प्रसाद को डंडारी, बेगूसराय. वीना कुमारी चौधरी को गोपालपुर, भागलपुर. चंद्रिका कुमारी को सन्हौला, भागलपुर. पुनीता कुमारी को फुलपरास, मधुबनी. रीता कुमारी – 1 को घेलाड, सविता. सुनीता कुमारी को मड़वन, मुजफ्फरपुर. विनोद कुमार सिंह को चानन, लखीसराय. हीरा कुमारी को महनार, वैशाली. अरुण कुमार सिंह को सलखुआ, सहरसा.

.

INPUT- first bihar

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.