दोस्तों बढ़ते महंगाई को देखते हुए सभी लोग अब पेट्रोल-डीजल वाली कार से किनारा ले रहे है और इलेक्ट्रिक की ओर शिफ्ट हो रहे है आपको बता दूँ कि इसी इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में एक नई कार आई है जिसे देख सब कोई हैरान है. और इस नए कार का नाम Microlino है.
यह भी पढ़े – 20 लाख से सभी कम कीमत में मिल रहा है ये Electric Cars, देखें लिस्ट
Microlino को अभी तक 25 हजार से अधिक लोगों ने किया है बुक
यह कार की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की यह अभी तक भले की लॉन्च नहीं हुई है लेकिन इसकी बुकिंग अभी से ही शुरू है करीब 25 हजार से अधिक लोगों ने इसकी बुकिंग कर ली है. यह कार देखने में काफी छोटी दिखती है.
इस कार के EV में दो व्यक्ति आसानी से बैठ सकते है. Microlino का लुक देखने में बिलकुल कार के जैसा ही है. और यह चरों तरफ से बिलकुल कार के जैसा ही ढका हुआ है. Microlino के इस कार में 230 लीटर का ट्रंक स्पेस भी दिया गया है.
Microlino कार की फीचर्स
दोस्तों इस कार की वजन लगभग 5 क्विंटल है. इस कार की स्पीड भी कम नहीं है भले ही यह देखने में गोल-मटोल कार है लेकिन इसकी अधिकतम स्पीड 90kmph का दिया गया है. साथ ही यह कार की रेंज 115km की है. और सबसे खास और अहम बात यह है की यह कार सिंगल चार्ज पर 7 दिन चलता है.
यह भी पढ़े – सिर्फ 25 हजार में बुक हो रही है Maruti Invicto 7 सीटर कार, 5 जुलाई को गाड़ी होगी लॉन्च
मात्र 30 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगी Microlino कार
मतलब की अगर आप Microlino की इस कार को अगर आप एक बार चार्ज कर लेते है तो यह आसानी से 7 दिनों तक की बैटरी बैकअप देगी. और इसे चार्ज करने में अधिक समय भी नहीं लगता है मात्र 30 मिनट के अन्दर में यह Microlino की कार फुल चार्ज होकर तैयार हो जाती है.
यह भी पढ़े – विदेशों में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Tata Harrier Facelift, भारत में इस दिन होगी लॉन्च
कब और कहाँ होगी लॉन्च और क्या होगी कीमत
दोस्तों अभी तक इस कार के लॉन्च को लेकर कम्पनी की ओर से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दिया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह कार सबसे पहले विदेश यानी की अमेरिका में लॉन्च किया जा सकता है. जहाँ इसकी प्राइस 13,400 डॉलर होने की उम्मीद है इस हिसाब से भारत में इसकी कीमत लगभग साढ़े 10 लाख रुपया होगा.