बिहार में रोड की दसा और को और बदलने के लिए खाश कर शहरों की ट्रैफिक की हालत सुधरने के लिए कुछ अहम कदम उठाए है
आपको बता दू की सरकार की घोषणा पत्र में भी इसकी चर्चा की गई थी और अब विधानसभा में पथ निर्माण मंत्री ने अपने बजट को प्रस्तुत करते हुए यह बताया है की बिहार के 120 शहरों में बाईपास का निर्माण कराया जाएगा वही इसके लिए करीब करीब 5803.60 करोड़ रुपए खर्च होगा।
इन छह नये स्टेट हाइवे का होगा निर्माण
बिहार में करीब करीब छह नये स्टेट हाइवे का निर्माण किया जाना है जिसमे मानसी फनगो हाल्ट पथ है इसके साथ साथ फनगो हाल्ट से सिमरी बख्तियारपुर हाईवे का निर्माण किया जाएगा
इसके आलावा कटिहार से बलरामपुर के बिच वही बायसी से बहादुरगंज से दीघल बैंक पथ का निर्माण होना है
अम्बा से देब से होकर मदनपुर पथ इसके साथ साथ मंझवे से गोविंदपुर और बेतिया से लेकर नरकटियागंज के बिच नए छह नये स्टेट हाइवे निर्माण किया जाएगा
इसके साथ साथ बिहार के पाँच रोड को दस मीटर तक चौड़ा किया जाएगा जिसमे उदाकिशनगंज-भटगामा पथ, कादिरगंज-खैरा पथ, अकबरनगर-अमरपुर पथ, बिहिया-जगदीशपुर-पीरो-बिहटा घोघा-पंजवारा पथ है।
इन शहर में होगा बाईपास का निर्माण देखे लिस्ट
उन्होंने कहा कि सघन बसावट वाले क्षेत्रों में एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जायेगा
किशनगंज में चालू वित्तीय वर्ष में यह काम पूरा हो जायेगा, जबकि गोपालगंज, बेगूसराय, ताजपुर, मुसरीघरारी, दलसिंहसराय, बिहारशरीफ, हरनौत समेत अन्य शहरों में इसका निर्माण होगा इसके आलावा बिहार के 2021-22 में जिन शहरों में बायपास बनाने का फैसला लिया गया है, उनमें गोपालगंज, मीरगंज, सीवान, छपरा, आरा, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सीतामढ़ी, अरवल, बक्सर, शिवहर, बांका, जमुई, शेखपुरा, गया, जहानाबाद, समस्तीपुर, दरभंगा पूर्वी, मधुबनी, सुपौल शामिल है।