Capsicum: दोस्तों अभी के समय में जहां लोग खेती बारी से दूर भाग विदेशों में नौकरी करने की तरफ देख रहें है. दोस्तों आज खेती के ही दम पर लोग नौकरी करने वाले लोग से बेहतर जीवन जी रहें है. लेकिन अभी भी देश में कई लोग ऐसे है जो लाखो की नौकरी छोर कर खेती कर रहें है.
दोस्तों आज के इस खबर में हम एक ऐसे शक्स के बारे में बात करने वाले है. जो कंप्यूटर इंजीनियर की नौकरी छोड़ खेती कर रहें है. जिनका नाम हर्षवर्धन मजेजी है. जिन्होंने कंप्यूटर इंजीनियर की अच्छी खासी नौकरी को छोर कर शिमला मिर्च की खेती करना ही पसंद किए.
आपको बता दे की हर्षवर्धन मजेजी मूल रुप से मध्य प्रदेश के रहने वाले है. बता दे की हर्षवर्धन मजेजी बतौर कंप्यूटर इंजीनियर नौकरी करते थे. लेकिन अब वो शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं. बताया जा रहा है की हर्षवर्धन मजेजी ने पहले सीजन में 20 लाख रुपए कमाने के लक्ष्य को निर्धारित किया है.
दोस्तों अब ऐसा लग रहा है शिमला मिर्च के खेती के जरिए वो इस लक्ष्य को पूरा भी कर लेंगे.