Site icon APANABIHAR

UP Board 12th Toppers: खेतों में काम करने वाली बनी 12वीं टॉपर, कोई बनना चाहता है IAS तो कोई डॉक्टर

bak1 50

UP Board 12th Toppers: दोस्तों मंगलवार 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट आया जिसमे 19,41,717 छात्र परीक्षा में पास हुए. आपको बता दे की यूपी बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट जारी कर दिया. जिसके बाद अब स्टूडेंट अपना रिजल्ट जा कर देख सकते है.

दोस्तों अब यूपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट आया तब से इसके टॉपर का भी रिएक्शन सामने आने लगे है. बता दे की पांचवीं रैंक पाने वाले शिवम पटेल ने ने 500 में से कुल 483 अंक लाए. और कुल मिलाकर 96.60 प्रतिशत अंक लाए. जिसके उनका  सपना डॉक्टर है बनना.

और सबसे खास बात यह है की रानी कुमारी जो टॉप10 में जगह बनाई है. जिन्होंने 500 में से 475 अंक लाकर पुरे उत्तर प्रदेश का नाम रोसन किया है. दोस्तों रानी कुमारी के इस सफलता से उनके परिवार वाले काफी खुश है. दोस्तों जब रानी का रिजल्ट आया था तब वो खेतों में गेंहू काट रही थी.

Exit mobile version