Tork Kratos Electric Bike: दोस्तों Electric Bike का मार्केट में काफी जायदा क्रेज है इसका सबसे बड़ा कारण है पेट्रोल की कीमतों को बढ़ना जिसके कारण लोग अब Electric Bike की ओर सिफ्ट हो रहें है. इसीलिए लोग अब Electric Bike की बहुत ही भारी संख्या में डिमांड कर रहें है.
आपको बता दे की टॉर्क क्राटोस Electric Bike आपके लिए बेस्ट सावित हो सकता है. इसमें पेट्रोल बाइक की तुलना में बहुत ही कम खर्चा है. बताया जा रहा है की टॉर्क क्राटोस Electric Bike की बिक्री 1.22 लाख रुपये की कीमत पर करती है. जो की एक बेस्ट ओप्सन होगा.
अब आप यह भी जान ले की टॉर्क क्राटोस Electric Bike के टॉप मॉडल की कीमत 1.37 लाख रुपये है. सबसे खास बात यह है की कंपनी इस Electric Bike में 4kWh का लिथियम आयन बैटरी भी देती है. जिसके साथ 9000W की PMAC इलेक्ट्रिक मोटर देती है.