Post Office : दोस्तों लोग अभी के समय में अपने पैसो को सही जगह लगा कर उससे कमाई भी करना चाहते है. तो उनके लिए Post Office सही जगह है. जिससे लोगों को भविष्य में आकष्मिक जरूरतों को पूरी करने में काफी आसानी होती है. इसलिए जायदातर लोग पोस्ट ऑफिस में पैसा लगाना पसंद करते है.
यह स्कीम आपके पैसों को कर देगा डबल
दोस्तों आज हम आपको पोस्ट ऑफिस के एक ऐसे स्कीम के बारे में बताने वाले है जिसमे आपको डबल फायदा होगा. दोस्तों आपको पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम में साल भर में 10 हजार का निवेश जिससे आप लखपति बना सकती है. चलिए समझते है पूरा गणित.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड है सबसे खास
आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम का नाम पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Post Office PPF Scheme) है. और सबसे खास बात यह है की अगर आपकी उम्र 20 साल है और आप 40 साल की उम्र तक आप लाखों कमाना चाहते है तो यह आप जरुर कर सकते है.
इसमें टैक्स छूट का भी मिलता है फायदा
दोस्तों इस स्कीम की शुरुआत पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक के जरिए किया जा सकता है. इसमें आप एक साल में 500 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं. दोस्तों PPF अकाउंट में लॉक इन पीरियड 5 साल रखा गया है. इसका आपको ध्यान रखना होगा.
- हर साल निवेश: 10 लाख रुपए
- अवधि: 20 साल
- ब्याज दर: 7.1%
- कुल निवेशित रकम: 2 लाख रुपए
- कुल ब्याज से कमाई: 2,43,886 रुपए
- मैच्योरिटी रकम: 4,43,886 रुपए