अनीता राज एक भारतीय अभिनेत्री है। उनका जन्म 13 अगस्त 1962 को महाराष्ट्र में हुआ था । इनके पिता का नाम जगदीश राज खुराना था। जो एक फिल्म अभिनेता थे। अनीता राज का भाई बॉबी राज जो एक पटकथा के लेखक है। अनीता राज की एक बहन जिसका नाम रूपा मल्होत्रा है।
अनीता राज का पूरा नाम अनीता राज खुराना था । अनीता राज अपने करियर की शुरुआत फिल्मी दुनिया से की । इनकी पहली फिल्म प्रेम गीत था। जो 1981 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद अनीता राज ने अपने फिल्मी करियर में बहुत सारे फिल्मों में काम किया। यह फिल्म के साथ-साथ अब टीवी सीरियल में भी काम करती है। इनकी कुछ टीवी सीरियलों का नाम जैसे छोटी सरदारनी, आशिक,। इना मीना डीका है.
अनीता राज इन तमाम सीरियलों में ये नजर आ चुकी है। इनकी कुछ फिल्मों का नाम जैसे। प्रेम गीत, असली नकली, नफरत की आंधी, मास्टरजी, जीने नहीं दूंगा, नौकर बीवी का, इन तमाम फिल्मों में काम किया है। अनीता राज की शादी 1986 में सुनील हिंगोरानी के साथ की । इन दोनों का एक बेटा है। जिसका नाम शिवम हिंगोरानी है । अनीता राज 60 की उम्र में भी फिट है। यह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती है।