अर्चना गौतम एक भारतीय मॉडल अभिनेता और राजनेता है। इनका जन्म 1 सितंबर 1985 को मेरठ में हुआ था। इनके पिता का नाम गौतम बुध है । जो एक राजनीतिक कर्तव्य राष्ट्रीय इंडिया पार्टी के कार्यरत हैं । अर्चना गौतम की मां सुनीता गौतम जो एक गृहिणी है ।
अर्चना गौतम के तीन भाई हैं मिशु गौतम, विनय गौतम और गुलशन गौतम। अर्चना गौतम अपनी पढ़ाई मेरठ की एक प्राइवेट स्कूल से की। और आगे की पढ़ाई में आई आई एमटी इंजीनियरिंग की । इन्होंने अपने करियर की शुरुआत टिक टॉक से की थी। अर्चना गौतम ने मॉडलिंग और एक्टिंग के लिए मुंबई गए।
और अपनी मेहनत से 2015 में विभिन्न ब्रांडो के लिए विज्ञापन मॉडलिंग करती थी । और मॉडलिंग के दौरान ही अर्चना गौतम फिल्मों में काम मिले लगा अर्चना गौतम की पहली फिल्म ग्रेट ग्रौडं मस्ती थी। जो सफल रही । दूसरी हसीना पार्कर। तीसरी बरात कंपनी। यह सभी फिल्में हिट रही इसके बाद जंक्शन बनारसी फिल्म में आइटम गीत में दिखी। 2014 में मिस यूपी का खिताब से नवाजा गया।
इसके बाद 2018 में मिस बिकनी इंडिया जीती। इसके बाद अर्चना गौतम ने टीवी सीरियल में भी काम किया है। जैसे कबूल है, साथ निभाना साथिया , अकबर बीरबल, बुड्ढी, और सीआईडी में काम कर चुकी है। इसके बाद नवंबर 2021 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली । अर्चना गौतम बहुत कम उम्र में कामयाबी का मुकाम हासिल किया है। अर्चना 2022 में टीवी शो बिग बॉस में हिस्सा ले चुकी है। अर्चना गौतम की 1 महीने की कमाई 5 से 10 लाख रुपए है।