आईपीएल 2023 का 19वां KKR vs SRH के बीच खेला गया. जिसमे KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. KKR के इस निर्णय को SRH के बल्लेबाजों ने गलत सावित कर दिया. बता दे की KKR vs SRH के बीच हुए मैच में KKR के कप्तान ने बहुत ही बढ़िया पारी खेली.
आपको बता दे की KKR vs SRH के बीच हुए मैच में SRH की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए हैरी ब्रूक ने शानदार शतक लगाया. जिसके जवाब में KKR की और से कप्तान नीतीश राणा ने 41 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली. लेकिन KKR की टीम शुरुआत में ही 3 विकेट खो दिए.
जिसके कारण KKR के बल्लेबाजों को लक्ष्य का पीछा करने में काफी परेसानी हुई. और इसका नतीजा यह रहा है की SRH ने यह मैच 23 रनों से जीत लिया. लेकिन KKR के खिलाड़ियों की तारीफ़ करनी होगी. खास कर KKR की कप्तान की जिन्होंने अंतिम समय तक SRH के गेंदबाजों का सामना करते रहें.