दिलराज सिंह रावत उर्फ मिस्टर इंडियन हैकर को बचपन से ही एक्सपेरिमेंट में रुचि थी । इनका जन्म 8 जनवरी 1996 को राजस्थान में हुआ । इनकी पढ़ाई सीनियर हाई स्कूल से अजमेर में की । और आगे की पढ़ाई पृथ्वीराज कॉलेज से की । पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने अपना करियर की शुरुआत यूट्यूब चैनल से किया । इनका पहला और प्रमुख चैनल मिस्टर इंडियन हैकर है ।
जिस पर यह अपना पहला वीडियो 2017 में अपलोड किया था । इनका वीडियो था । how to unlock a lock without key था । यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आया । की इनका सब्सक्राइबर और व्यू 2 मिलियन से ऊपर हो गया। इनका दूसरा चैनल dilraj Singh channel. इस पर ये व्लंगी करते हैं ।
दिलराज सिंह का तीसरा चैनल का नाम Mr. Titanium channel इस चैनल पर अनबॉक्सिंग का वीडियो अपलोड करते हैं । और इनका चौथा चैनल Mr Indian hacker shorts channel इस चैनल पर यह हर तरह के शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करते हैं । दिलराज सिंह रावत की शादी 2019 में हुई थी। इनकी कुल कमाई 8 से 12 करोड़ की आस पास होती है।