सुनिधि चौहान एक सिंगर है। यह हिंदी , इंग्लिश , आसामी, बंगाली , तेलुगू , तमिल ,मराठी , भोजपुरी , गुजराती , कर्नाड , मलयालम , नेपाली , इत्यादि भाषा में गाना गाया है । यह कुल 3 हजार से अधिक गाना गाई है। इनका जन्म 14 अगस्त 1983 को दिल्ली में हुआ था ।
सुनिधि चौहान को बचपन से ही गाना गाने में रुचि थी । उनके पिता का नाम दुष्यंत चौहान है । जो एक थिएटर आर्टिस्ट थे । और सुनिधि चौहान की बड़ी बहन जिसका नाम सुस्नेहा चौहान है । जो सोशलमीडिया से काफी दूर रहती है। सुनिधि चौहान अपनी पढ़ाई दिल्ली के ग्रीनवे मॉडल स्कूल से की।
और 12 तक की पढ़ाई की। इसके बाद सिंगिंग करना शुरू कर दिया । वैसे तो सुनिधि चौहान बचपन से ही गाती थी । फिर भी इन्होंने लता मंगेशकर और आशा भोसले से ट्रेनिंग ली है। और एक अच्छी गाइका बनी। सुनिधि चौहान ने 2002 में बॉबी खान से शादी की । बॉर्बी खान एक डायरेक्टर और कोरियोग्राफी है।
लेकिन इन दोनों की शादी मात्र 2 साल ही चली । इसके बाद दोनों की तलाक हो गई सुनिधि चौहान ने दूसरी शादी 2012 में रितेश सोनिक से की । जो एक म्यूजिक डायरेक्टर है । इन दोनों के एक बेटे हैं जिसका नाम तेज सोनिक है । और रितेश और सुनिधि एक अच्छी जिंदगी जी रहे हैं।