अमित शर्मा एक यूट्यूबर पर है। इनका चैनल भारत के टॉप यूट्यूब चैनल में से एक है। इनके मिलियन से भी ऊपर सब्सक्राइबर है । अमित शर्मा का जन्म 11 सितंबर 2000 में राजस्थान में हुआ था। अमित शर्मा अपनी पढ़ाई अलवर के स्कूल से की है । और आगे की पढ़ाई हरिद्वार के रूरकी से आईआईटी किया है।
यूट्यूब चैनल का नाम “क्रेजी एक्स वाई जेड” है । यह अपने चैनल पर साइंस एक्सपेरिमेंट से संबंधित वीडियो अपलोड करते हैं। अमित शर्मा हर दिन एक वीडियो अपलोड करते हैं ।इनका दूसरा यूट्यूब चैनल जिसका नाम “द इंडियन अन अनबॉक्सिंगबॉक्सर” है.
इस चैनल पर वह किसी प्रोडक्ट का रिव्यू और अनबॉक्स करते हैं इनका करोड़ की कमाई होती है और दूसरे चैनल 1 महीने के दो करोड़ होती है.