आईपीएल 2023 में इस बार फैन्स को मनोरंजन के लिए मौका ही मौका मिल रहा है. बता दे की हर दिन फैन्स के लिए कोई न कोई एन्जॉय का मौका मिल ही जाता है. दोस्तों आईपीएल के इस सीजन में अभी तक बहुत मैच खेले जा चुके है. जिसमे फैन्स काफी जायदा एंटरटेन करते रहते है.
अब आप यह भी जान ले की ग्राउंड से बहार भी क्रिकेटर एन्जॉय करने में पीछे नही है. दोस्तों इस समय सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है. जिसमे दो क्रिकेटर को डांस करते हुए देखा गया है. सबसे खास बात यह है की इस विडियो में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी डांस करते हुए दिखाई दे रहें है.
आपको बता दे की ‘भरोसा तेरे प्यार ते’ गाने पर धनश्री स्टाइल मे युजवेन्द्र चहल और जो रूट ठुमके लगाते हुए दिख रहें है. जिसमे सबसे जायदा रुत एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहें है. उनका ये अंदाज देख कर लग ही नही रहा है यह रूट का पहला आईपीएल सीजन है.