रसोई गैस सिलेंडर के दाम पिछले कुछ महीनाें में बहुत ज्यादा बढ़े हैं. पिछले दाे महीनाें में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 125 रुपये का इजाफा हाे चुका है
ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए एक डिजिटल पेमेंट कंपनी गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपये तक कम करके उपलब्ध कराने की स्कीम लाई है
अगर आप दिल्ली में रहते हैं ताे 819 रुपये में मिल रहा सिलेंडर आपकाे 100 रुपये कम में मिल जाएगा. इसके लिए आपकाे सिलेंडर खरीदते समय भुगतान पेटीएम (Paytm) से करना हाेगा
पेटीएम के अनुसार, यदि आप अपना पहला गैस सिलेंडर पेटीएम के जरिये बुक करते हैंं तो आपकाे 100 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा
जैसे ही आप भुगतान करेंगे आपकाे एक स्क्रैच कार्ड इश्यू हाेगा, जिससे आपकाे पता चल जाएगा कि आपकाे कितने का कैशबैक मिला है
यह जरूरी नहीं है कि कैशबैक 100 रुपये का ही मिले. हाे सकता है उससे कम भी हाे. यह ऑफर 31 मार्च 2021 तक ही है