होली का त्योहार आने वाला है. 28 और 29 मार्च को पूरे देश में होली का पावन त्योहार मनाया जाएगा. होली की छुट्टियों में कई लोग घर से बाहर घूमने का प्लान बनाते हैं
अगर आप भी होली में घर से बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो कोरोना काल में आपके लिए वैष्णो देवी और अयोध्या जैसे धार्मिक स्थलों पर जाना बेहद आसान होगा
इन धार्मिक स्थलों पर जाने वालों का सफर आसान बनाने के लिए रेल मंत्रालय स्पेशल पैकेज लेकर आया है
आईआरसीटीसी से कराया जा सकेगा टिकटों की बुकिंग
रेल मंत्रालय के अधीर संचालित भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ऐसे लोगों के लिए स्पेशल पैकेज लांच किए हैं, जिसके तहत लोग बुकिंग कराकर मनमाफिक स्थानों की सैर कर सकते हैं. पैकेज के तहत चलने वाली ट्रेनों की 13 दिन की यात्रा होगी
आपको बता दें कि धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए होने वाली बुकिंग में ट्रेन का किराया, अलग-अलग शहरों में ठहरने के लिए होटल की सुविधा, लोकल ट्रांसपोर्ट, ब्रेकफास्ट, लंच, शाम को चाय और डिनर का खर्च शामिल होगा
अलग-अलग शहरों से चलेंगे 5 ट्रेन
भारतीय रेल की ओर से होली की छुट्टियों में 5 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. ये पांचों ट्रेन अलग-अलग शहरों से संचालित की जाएंगी
इसमें एक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, दूसरी बिहार के मुंगेर, तीसरी और चौथी महाराष्ट्र के कोल्हापुर और इतवारी तथा पांचवीं ट्रेन तमिलनाडु के मदुरै से परिचालित की जाएंगी. ये ट्रेन पर्यटन मंत्रालय के भारत दर्शन के तहत चलाई जाएंगी
किन-किन पर्यटन स्थलों का कर सकेंगे दर्शन
रेल मंत्रालय की ओर से होली की छुट्टियों के बाद से जिन धार्मिक और पर्यटन स्थलों के दर्शन के लिए स्पेशल पैकेज के साथ स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है, उन ट्रेनों में बैठकर लोग गोवा, आगरा, चंडीगढ़, अमृतसर, जयपुर, वाराणसी, प्रयागराज और माता वैष्णो देवी की यात्रा कर सकेंगे
होली की छुट्टियों में वैष्णो देवी और अयोध्या से स्पेशल ट्रेन चलाने तथा Apna Bihar से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ