सोशल मीडिया के इस दौर में आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होते ही रहते है. अगर कोई वीडियो लोगो को पसंद आ जाए तो लोग उस वीडियो को इतना वायरल कर देते है की उसका कोई ठिकाना नही है. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अलग ही तरह का विडियो वायरल हो रहा है |
आपको बता दे की इस समय जो सोशल मीडिया पर जो विडियो वायरल हो रहा है अगर आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो आप भी अपना होस खो बैठेंगे. जी हांआपने सही सुना यह है ही कुछ ऐसा जिसे देखने के बाद लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं करेंगे कि यह कैसे हो सकता है.
अब आप यह भी जान ले की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें इस वीडियो में एक बच्चा अपनी पीठ पर एक मगरमच्छ को उठा कर ले जा रहा है की. अब सबसे हैरानी की बात यह है की इस बच्चे को थोड़ा सा भी डर नही लग रहा है की आखिर वो एक जानवर है.
harga diri si buaya langsung turun pic.twitter.com/xl3z1tlpHR
— 𝑹𝒂𝒏𝒅𝒐𝒎 𝑽𝒊𝒅𝒆𝒐 𝒐𝒏 𝑰𝒏𝒕𝒆𝒓𝒏𝒆𝒕 (@FunnyVideosID) February 16, 2023
जैसा की आप इस वीडियो में देख सकते है की एक छोटा बच्चा बेखौफ हो कर मगरमच्छ के बच्चे को कही ले जा रहा है. फिलहाल इस वीडियो पर बहुत सारे लाइक कमेंट आ रहें है जिसके कारण यह वीडियो सोशल मीडिया पर तूफ़ान के तरह वायरल हो रहा है.