भारत ही नही बल्कि दुनिया के बेहतर कारोबारी में से एक गौतम अदाणी आज किसी पहचान के मोहताज नही है. अभी के समय में गौतम अदाणी का कारोबार की दुनिया में बहुत ही बड़ा नाम पहचान है. हो उन्होंने अपने मेहनत के दम पर बनाई है. और वो वर्तमान में अदानी समूह के अध्यक्ष हैं.
अब आप यह भी जान ले की भारत के टॉप उधोगपतियो में शामिल गौतम अदाणी का कारोबार जिससे चलता है वो बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन एवं पारेषण और गैस वितरण में फैले कारोबार को सम्भालने वाला विश्व स्तर का एकीकृत बुनियादी ढांचा है.
आपको बता दे की भारत के टॉप उधोगपतियो में शामिल गौतम अदाणी को 33 वर्षों के व्यापार के क्षेत्र में बहुत ही जायदा अनुभव भी है. जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. खास बात यह है की गौतम अदाणी ने अपने कारोबार के क्षेत्र में $ 200 अरब का पेशेवर कारोबारी साम्राज्य आदानी समूह का नेतृत्व कर रहें है.
बताया तो यह भी जा रहा है की गौतम अदाणी को बिजनस सम्बंधी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए दुनिया भर के 100 सबसे प्रभावशाली व्यवसायियों में गिना जाता है. जो की भारत के लिए बहुत ही बड़ी बात है. की भारत को गौतम अदानी जैसा कारोबारी मिला है.
गौतम अदाणी का पूरा नाम क्या है कमेंट में जरुर बताए
गौतम अदाणी का कौन सा व्यापार है कमेंट में अपनी राय जरुर दे
गौतम अदाणी कहा के रहने वाले है कमेंट में जरुर बताए
गौतम अदाणी का जन्म कब हुआ है कमेंट में अपनी राय जरुर दे