भारत के बेहतरीन सिंगर में से एक अनुराधा पौडवाल जो आज किसी पहचान के मोहताज नही है. भले ही अब अनुराधा पौडवाल का गाना अब उतना नही गाती लेकिन अनुराधा पौडवाल ने जितने भी गाना गाए है वो सब गाने लाजवाब है. जो लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है.
आपको बता दे की अनुराधा पौडवाल हिंदी फिल्मों के एक प्रमुख पार्श्वगायिका हैं. और सबसे खास बात यह है की अनुराधा पौडवाल 1990 के दशक में बहुत ही जायदा लाइमलाइट में रहती थी. और इसका सिर्फ एक ही कारण था. उनका बेहतरीन गाना जो लोगो को खूब पसंद आता था.
अब आप यह भी जान ले की अनुराधा पौडवाल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत अभिमान फिल्म से शुरू की थी. जो 1973 में आई थी. बताया तो यह भी जा रहा है की इसके बाद अनुराधा पौडवाल ने साल 1974 में अपने पति संगीतकार अरुण पौडवाल के साथ संगीत निर्देशन में ‘भगवान समाये संसार में’ फिल्म में अपना अहम रोल अदा किया था.
आपके जानकारी के लिए बता दे की भारत के बेहतरीन सिंगर अनुराधा पौडवाल का जन्म 27 अक्टूबर 1954 को कर्नाटक के उत्तर कन्नड जिले के करवार में एक कोंकणी परिवार में हुआ था. लेकिन सबसे खास बात यह है की अनुराधा पौडवाल का पालन-पोषण मुंबई में हुआ था.
अनुराधा पौडवाल का कौन सा गाना आपको पसंद है कमेंट में जवाब जरुर दे
अनुराधा पौडवाल कहा की रहने वाली है कमेंट में अपनी राय जरुर दे
अनुराधा पौडवाल का कौन सा भक्ति सॉन्ग आपको अच्छा लगता है कमेंट में जरुर बताए
अनुराधा पौडवाल को पद्मश्री कौन से साल में मिला था कमेंट में अपनी राय जरुर दे