टेलीविजन की दुनिया के बेहतरीन कलाकारों में से एक अरुण गोविल आज किसी परिचय के मोहताज नही है. आज जब लोग अरुण गोविल को कही भी देखते है तो मानो भगवान श्री राम को देख लिए हो ये हम नही कह रहें है ये लोगो का कहना है. जो की आपने कुछ दिन पहले देखा भी होगा.
अब आप यह भी जान ले की कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ था. जिसको आपने देखा ही होगा. और सबसे अहम बात यह है की अरुण गोविल जब एअरपोर्ट से कही जा रहें थे तो एक महिला उनके सामने आ गई और उन्हें झुक कर प्रणाम करने लगी.
आपको बता दे की उस महिला का कहना था की अरुण गोविल में उसे प्रभु श्री राम ही दिखाई देते है. सबसे अहम बात यह है की अरुण गोविल को असली पहचान तब मिली जब उन्होंने रामानंद सागर द्वारा बनाए गए हिन्दी धारावाहिक रामायण में राम की भूमिका निभाई थी.
बताया जा रहा है की इससे अरुण गोविल बहुत ही जायदा लाइमलाइट में आ गए थे. जो की होना भी चाहिए. और सबसे अहम बात यह है की अरुण गोविल का जन्म राम नगर उत्तर प्रदेश में हुआ है. बता दे की अरुण गोविल के पिता चाहते थे की वो सरकारी नौकरी करे लेकिन अरुण गोविल का सोचना विपरीत था.
अरुण गोविल का कौन सा टेलीविजन शो आपको पसंद है कमेंट में अपनी राय जरुर दे
अरुण गोविल कहा के रहने वाले है कमेंट में जवाब जरुर दे
रामायण टेलीविजन शो में अरुण गोविल का क्या रोल था कमेंट में अपनी राय जरुर दे
अरुण गोविल का कौन सा फिल्म आपको पसंद है कमेंट में जवाब जरुर दे