अभी भारतीय टीम हाल ही में बांग्लादेश दौड़े पर गई थी जहाँ टीम इंडिया ने बांग्लादेश से तिन मैचों कि श्रृंखला वाली वनडे सीरीज खेलीं जिसमें पहली लगातार दो मैचों में टीम इंडिया को करारी हार का सामना पड़ा उसके बाद टीम इंडिया के तीसरा मैच जितना और क्लीन स्वीप होने से बचाना एक चैलेंज के समान हो गया था |
लेकिन दुसरे मैच में रोहित शर्मा के चोटिल हने के कारण टीम में ईशान किशन को शामिल किया गया था | और इस मैच में टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास ईशान किशन ने थोक दिया सबसे फ़ास्ट दोहरा शतक वहीँ इसके बदौलत भारतीय टीम कि पूरी रन हो गई 409 और यह मैच टीम इंडिया आसानी से जीत गई | और बांग्लादेश 227 रनों से यह मैच हार गई |
लेकिन दो मैच जितने के कारण बंगला देश यह सीरिज पहले ही जीत चुकी थी | वहीँ तीसरे मैच में ईशान किशन ने दोहरा शतक ठोका इसके बदौलत उसे प्लेयर ऑफ़ थे मैच भी चुना गया और उन्हें अच्छी खासी धन राशी भी दी गई | तो वहीं बांग्लादेश मेहंदी हसन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए, जिसे भी ढेर सारा पैसा दिया गया | इससे बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड को भी फायदा हुआ | क्यूंकि बांग्लादेश ये सीरिज अपने नाम कर चुकी थी |