दरअसल यह मामला क्रिकेट मैच से जुड़ा है | पकिस्तान अभी इंग्लैंड से टेस्ट क्रिकेट मैच खेल रही है | आपको बता दे कि पकिस्तान के रावलपिंडी मैदान में टेस्ट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था जिसमें मेहमान टीम इंग्लैंड से पकिस्तान ने मैच खेली थी | और मैच बहुत ही दिलचस्प रहा लेकिन आखिरी में इंग्लैंड ने 74 रन से पकिस्तान को हरा दिया | पाकिस्तान के ही घर में पाकिस्तान को ही मैच हराना शायद पकिस्तान को पच नहीं पाया इसीलिए उसने भारत के वीर सपूत विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान का मजाक उड़ाया |
दरअसल वह मैच खतम होने के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाया गया जहाँ पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाडी बेन स्टोक्स भी मौजूद थे | वहां पर पाकिस्तानि पत्रकार जब सवाल पूछ रहे थे उसी वक़्त ये मजाक उड़ाया गया था | इस पूरी घटना का विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है |
सवाल पूछने के दौरान एक प्रकार ने यह सवाल कर दिया कि चाय कैसी थी हाऊ वॉज़ द Tea)? एक बार में वो समझ नहीं पाते है पत्रकार इस लाइन को फिर से दोहराता है | और उससे पहले ही एक पाकिस्तानी पत्रकार कहता है कि “द टी इज़ फैंटास्टिक” लेकिन स्टोक्स (Ben Stokes) इस बात से बिल्कुल अंजान थे की यहां पर भारतीय वायुसेना विंग कमांडर अभिनंदन का मज़ाक उड़ाया जा रहा है और वह “द टी इज़ फैंटास्टिक” का जवाब देते हुए चाय की तारीफ करने लगते हैं।
दोस्तों आपको बता दे कि अभिनन्दन वही वीर सपूत है जिसने भारत माँ कि रक्षा करने के लिए अपनी जान तक का परवाह नहीं किया | और बालकोत हवाई हमले के बाद अपने फाइटर प्लेन चलाने के दौरान जमीन पर गिर गए थे | जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी के द्वारा बंदी बना लिया गया थे लेकिन ठीक 50 घंटे के अन्दर ही उन्हें सम्मान सहित भारत वापस भी भेज दिया गया था | उस वक़्त एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही थी |
NOTE : यह न्यूज़ इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर बनाई गई है apanabihar.com अपनी और से इस खबर कि पुष्टि नहीं करता है धन्यवाद !!!!!