भारत पहले एक दिवसीय मैच में बांग्लादेश से बुरी तरीके से हार गया. हालाँकि मैच आखिरी वक्त में रोमांचक हो गया था लेकिन टीम इंडिया मैच बचा नहीं सका और 1 विकेट से हार का मुँह देखना पड़ा . बांग्लादेश के तरफ से अंतिम विकेट के लिए चमत्कारी 51 रन की पार्टनरशिप ने मैच को टीम इंडिया के झोली से उठा ले गया.

4 दिसम्बर को खेले गए पहले एक दिवसीय मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीत कर बोलिंग करने का फैसला किया. टीम इंडिया बैटिंग करने उतरी. टीम इंडिया की बैटिंग अच्छी नहीं रही और 41.2 ओवर में 186 के कुल स्कोर पर पूरी टीम इंडिया आल आउट हो गयी. जवाब में बांग्लादेश की बेटिंग की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही , लगतार विकेट गिरते रहे.

लेकिन आखिरी यानि 9वें विकेट के लिए 51 रन की पार्टनरशिप ने बांग्लादेश को जीत दिला दी. हारा हुआ मैच अगर कोई हार जाता है तो तकलीफ कम होती है लेकिन अगर जीता के दहलीज़ पर अगर मैच हारना पड़े तो बहुत तकलीफ होती है. इसे क्रिकेट फैन्स के लिए सहन करना थोडा मुश्किल होता है.

इसी हार से दुखी भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारत को नसीहत दे डाली है. सुनील गावस्कर का मानना है की अगर जो प्लेयर फॉर्म में है या जिसे परमानेंट जगह मिल चुकी है उस प्लेयर को आराम नहीं देना चाहिए. अगले साल वर्ल्ड कप है , अगर अभी से टीम में आराम का कल्चर रहेगा तो , हम वर्ल्ड कप कभी नहीं जीत पाएंगे.

सुनील गावस्कर के हिसाब से सूर्य कुमार यादव को आराम देना एक गलत निर्णय है. अगर आज सूर्य कुमार यादव टीम में होता तो हमारी मिडिल आर्डर ज्यादा मजबूत होती. हम लोग 30-40 रन कम बनाये. सूर्य कुमार यादव के रहने से और रन बने और हम बांग्लादेश से मैच जीत जाते.