भारत के तेज गेंदबाज विनय कुमार ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है।
ट्विटर पर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों, सहयोगियों और फैंस के नाम लिखे एक लेटर में इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने सभी फार्मैट से रिटायरमेंट की एनाउंसमेंट की है। विनय कुमार के फैसले पर पूर्व क्रिकेटर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इरफान पठान ने शानदार कैरियर की बधाई दी है।
विनय कुमार लम्बे समय तक आईपीएल की अलग-अलग टीमों से खेल चुके हैं।
अगर हम विनय कुमार के कैरियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए एक मात्र टेस्ट मैच खेला है।
जिसमें उन्हें एक विकेट मिला था। वहीं वनडे इंटरनेशनल मैचों में विनय कुमार ने भारतीय टीम का लिए 31 वनडे में कुल 38 विकेट लिए थे।
भारत के लिए उन्होंने कुल 9 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किया।