महज 12 साल की उम्र में जिया राय (Swimmer Jiya Rai) ने वह काम कर दिखाया जो किसी प्रोफेशनल के लिए अभी भी सपना है।

आमतौर पर इस उम्र में बच्चे लर्निंग मोड में होते हैं लेकिन जिया आए दिन तैराकी के नए – नए कीर्तिमान स्थापित कर रहीं हैं।

Also read: Special Train News: झारखंड को मिली एक और नई स्पेशल ट्रेन की सौगात, झारखंड से राजस्थान आना जाना होगा आसान, जाने शेडुअल…

Also read: Haryana Weather: हरियाणा में अगले 3 दिनों तक आंधी – तूफान के साथ होगी मुश्लाधार बारिश, जाने हरियाण में आज कैसा है मौसम

नौसेना नाविक मदन राय (Indian Navy officer Madan Rai) की बेटी जिया राय ने हाल ही में वर्ली सीलिंक से गेटवे ऑफ इंडिया तक कुल 36 किमी की दूरी 8 घंटे 40 मिनट में पूरी करके एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है।

जिया के पिता नेवी अफसर हैं और मुंबई के कोलाबा कॉलोनी में रहते हैं।

मां रचना राय सेंट्रल स्कूल में टीचर हैं। ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर जैसी गंभीर दिमागी बीमारी होने के बाद भी ऐसी मिसाल पेश करना आम बात नहीं है।

फिलहाल वह सातवीं में है लेकिन कम उम्र में ही तैराकी में अपना लोहा मनवा चुकी हैं।

बता दें वह 5 जनवरी 2019 को समुद्री तैराकी में पांच किलोमीटर की प्रतियोगिता मात्र 10 साल सात माह की उम्र में जीती थी।

यह सबसे युवा खिलाड़ी का नेशनल रिकॉर्ड है। 11-12 जनवरी 2020 को अखिल भारतीय नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में पांच और एक किलोमीटर दोनों ही कॉम्पटीशन में गोल्ड मेडल जीतने वाली देश की पहली पैरा महिला तैराक बनी थीं।

इसके अलावा उन्होंने 15 फरवरी को एलिफेंटा से गेटवे ऑफ इंडिया की 14 किमी की दूरी तीन घंटे 27 मिनट 30 सेकंड तय किया।

पांच जनवरी 2021 को अरनाला किला से वसई किला तक 22 किलोमीटर की दूरी सात घंटे चार मिनट में पूरी की थी। जिले और क्षेत्रीय स्तर पर जिया के नाम कई उपाधियां दर्ज हैं।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.