बिहार में दसवीं पास के लिए बम्पर सरकारी नौकरी निकली है. इस सरकारी नौकरी को पाने के लिए कोई भी परीक्षा नहीं देनी होगी. नौकरी के लिए इक्षुक अभ्यार्थी के दसवीं कक्षा के मेरिट अंक के आधार पर नियुक्ति की जाएगी. जीतने पद के लिए नौकरी निकली गई है उसके तीन गुना ज्यादा तक ही आवेदन मान्य होगा.

बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग. में ऑफिस अटेंडेंट ( परिचारी ) के कुल 238 सीट खाली है. सभी खाली पद अलग अलग क्षेत्र में है. इस पद को पाने की न्यूनतम योग्यता दसवीं पास रखा गया है. सरकारी ऑफिस अटेंडेंट बनने के लिए अभ्यार्थी को कोई परीक्षा नहीं देनी होगी. इसका फॉर्म ऑनलाइन भरा जायेगा. फॉर्म भरने के लिए dst.bihar.gov.in इस वेबसाइट पर विजिट कर अप्लाई कर सकते है.

Also read: Patna-Purnia Six Lane Expressway: पटना से पूर्णिया का सफर अब सिक्स लेन से 3 घंटे में होगा पूरा, फ़िलहाल जमीन अधिग्रहण का काम है शुरू, जानिए रूट

Also read: Patliputra to Gorakhpur Vande Bharat Express Train: सिर्फ 5 घंटे में पहुंचे पटना से गोरखपुर, इस दिन से चलेगी वन्दे भारत ट्रेन, जाने रूट…

बिहार सरकार की इस नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2022 तक है. ऑनलाइन फॉर्म भरते वक्त आवेदक अपना मेट्रिक का अंक जरुर डालेंगे. फिर आरक्षण पाने के लिए अपना दस्तावेज़ भी भरेंगे. बिहार से बाहर वाले उम्मीदवार को कोई आरक्षण नहीं मिलेगा.

सभी वर्गों के आयु सीमा इस प्रकार है.

  • उम्मीदवार का न्यूनत आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • पुरुषों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए
  • वहीं महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • आरक्षण वाले पिछड़ा और अत्यंत पिछडा वर्ग के लिए महिला और पुरुष दोनों का अधितम उम्र 40 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • एससी-एसटी वाले महिला और पुरुष का अधिकतम उम्र 42 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

238 पदों में आरक्षणवार तरीके से पद इस प्रकार है.

  • कुल 99 पद अनारक्षित यानि जनरल कोटा वाले के लिए है.
  • 24 पद ईडब्ल्यूएस के लिए है.
  • 40 ईबीसी के लिए आरक्षित है.
  • 65 पद अनुसूचित जाती के लिए है.
  • 2 पद अनुसूचित जनजाति के लिए है.
  • पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 8 पद है.