जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म ‘मुंबई सागा’ की रिलीज डेट सामने आ गई है।
आगामी फिल्म मुंबई सागा के टीजर से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म मेकर्स और इससे जु़ड़े सितारों ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है।
जॉन अब्राहम ने अपना नया पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी है कि यह फिल्म थिएटर्स में 19 मार्च 2021 को रिलीज होगी।
24 फरवरी यानि कल को मुंबई सागा का धमाकेदार टीजर रिलीज होने वाला है जो इस फिल्म की पहली झलक होगा।
सामने आई पोस्टर में जॉन अब्राहम का बैक लुक दिखाया गया है। पोस्टर में वह पीठ दिखाते हुए हाथों में गन थामे नजर आ रहे हैं।
बता दें गैंगस्टर से जुड़ी ये फिल्म होगी जिसमें जॉन और इमरान लीड रोल में हैं।
इस फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के अलावा फिल्म में ढेर सारे बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं।
सुनील शेट्टी, काजल अग्रवाल, रोहित रॉय, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, समीर सोनी, महेश माझरेकर समेत कई कलाकार इस फिल्म में दिखेंगे।
मुंबई सागा को संजय गुप्ता ने निर्देशित किया है। ये फिल्म गैंगस्टर कहानी को दिखाएगी जा फैंस को 80-90 वाले सेट, दृश्य और अंदाज देखने को मिलेगा।