बिहार का भागलपुर रेलवे स्टेशन अपने साफ़-सफाई , सुचारू व्यवस्था , यात्रियों की सुविधा के लिए जाना जाता है. इस कड़ी में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. जल संचय , उर्जा संरक्षण और पर्यावरण अनुकूल के दिशा में अच्छे काम के लिए इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आइजीबीसी) ने भागलपुर स्टेशन को ग्रीन रेलवे स्टेशन के योजना के अनुसार सिल्वर रेटिंग से नवाज़ा है. इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आइजीबीसी) के अनुसार भागलपुर रेलवे स्टेशन उर्जा संरक्षण , जल और पर्यावरण अनुकूल के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रही है.

मालदा रेल मंडल के अंतर्गत भागलपुर रेलवे स्टेशन को सिल्वर रेटिंग का प्रमाण पत्र इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आइजीबीसी) के द्वारा प्राप्त हुआ है. सभी स्टेशनों को वहां की सुविधा और कुछ निर्धारित मापदंडो के आधार पर 100 में अंक दिए जाते है. भागलपुर को इस बार अच्छे अंक मिले है. क्योकि भागलपुर स्टेशन पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुचती, स्टेशन परिसर को हरा भरा रखती है, और रेलवे संपत्ति का नुकसान भी नहीं करती है.

Also read: Bihar Aaj Ka Mausam: समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों में अगले 24 घंटे में आंधी – तूफान के साथ होगी हल्की रिमझिम बारिश, IMD ने इन जिलों में आज हॉट डे का अलर्ट किया जारी

Also read: Patna-Purnia Six Lane Expressway: पटना से पूर्णिया का सफर अब सिक्स लेन से 3 घंटे में होगा पूरा, फ़िलहाल जमीन अधिग्रहण का काम है शुरू, जानिए रूट

यह रेटिंग सिस्टम बहुत से कारणों पर निर्भर करती है. जैसे स्टेशन का रखरखाव, प्रतिकूल वातारण, एमरजेंसी से निपटने के तैयारी, उर्जा संरक्षण, बायो फ्यूल या जीवाश्म इंधन का उपयोग कैसे करना है. इस सभी में बिहार की भागलपुर स्टेशन खाड़ी उतरी है. और इस स्टेशन को सिल्वर रेटिंग से जवाजा गया है. इस बात को जानते ही पुरे मालदा रेल मंडल के सभी रेलवे कर्मचारी में खुशी के लहर दौड़ पड़ी.

  • स्टेशन पर अगर ये सुविधा हो तो मिलती है अच्छी रेटिंग.
  • रैंप एक्सेस
  • इलेक्ट्रिक चार्जिंग
  • यूनिवर्सल डिजाइन हाउस और हाउस कीपिंग
  • इको फ्रेंडली केमिकल
  • रेन वाटर हार्वेस्टिंग
  • ड्राइवेस्ट मैनेजमेंट
  • कर्मचारियों के अनुकूल सुविधाएं
  • स्वास्थ्य, स्वच्छता और स्वच्छता पहल
  • ऊर्जा और जल संरक्षण के कुशल उपाय
  • ऊर्जा संरक्षण
  • परिसर में एलइडी लाइटिंग
  • जल संरक्षण से पानी की बचत
  • पर्यावरण संरक्षण के लिए उठाये गये कदम
  • परिसर में वर्टिकल गार्डन का निर्माण