बिहार के इन स्टेशन के बदल जायेंगे भाग्य रेलवे बिहार केकरीब 10 स्टेशन को वर्ल्डक्लास बनाने जा रही है | इन सभी सतातिओं को एअरपोर्ट के तर्ज़ पर होगी काम चम्-चम् करेगा पूरा स्टेशन परिसर आईये जानते है किस-किस रेलवे स्टेशन को रेलवे बनाने वाली है वर्ल्डक्लास …

इसमें अलग-अलग मंडल के अलग अलग रेलवे स्टेशन को चयनित किया गया है | बता दे कि इसमें सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय एवं बरौनी, समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, दानापुर मंडल के राजेंद्रनगर एवं बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तथा धनबाद मंडल के धनबाद एवं सिंगरौली का चयन किया गया है।

400 करोड़ की लागत से विकसित होगा मुजफ्फरपुर स्टेशन।

बता दें कि सभी स्टेशनों के पुनर्विकास की शुरू कर दी गई है। इसे 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना के तहत 400 करोड़ की राशि से मुजफ्फरपुर जंक्शन का निर्माण होगा। वर्ष 2024 तक इसकी संरचना दिखने लगेगी। इसका निर्माण कार्य भी 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

लोगों को मिलेगी पहले से बेहतर सुविधा :

स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जायेगा, जहां वेंटिलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी। स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाये जायेंगे, ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में यात्रियों को सुविधा हो।

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.