दोस्तों अगर आप हाल-फिलहाल में कहीं सफ़र करने वाले है तो आपके लिए ये खबर बेहद खास है जी हाँ दोस्तों दरअसल रेलवे ने वन्दे भारत, स्वतंत्रता सेनानी समेत कई और ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है | बता दे कि इस ट्रेन के रूट बदलने का कारण प्रयागराज रामबाग-बनारस रेलखंड के हंडिया खास-रामनाथपुर स्टेशन के मध्य किए जा रहे दोहरीकरण कार्य की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए हैं। इसी के चलते इसका मार्ग अभी बदला गया है |

22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 24, 26, 27, 29 एवं 30 जुलाई को रामबाग की बजाय प्रयाग, फाफामऊ, जंघई के रास्ते चलेगी। इसके अलावा इसी मार्ग से 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी 25 से 30 जुलाई तक, 22132 बनारस-पुणे 27 जुलाई, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 30 जुलाई, 15268 लोकमान्य तिलक (ट.)-रक्सौल एक्सप्रेस 25 जुलाई वं 01052 मऊ-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस 30 जुलाई को चलेगी।

अब चलती ट्रेन में यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलेगा। ऑनलाइन यह पता चल जाएगा कि ट्रेन के आरक्षित कोच में कितना बर्थ खाली है। खाली बर्थ के लिए करंट टिकट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट से यात्री बुक करा सफर कर पाएंगे।

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.