आज कश्मीर के बारजुल्ला में पुलिसकर्मियों के दल पर आतंकियों ने हमला बोला,जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं।
इस घटना की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि श्रीनगर के बारजुल्ला इलाके में हुए आतंकी हमले में घायल पुलिस कर्मी एसजी सीटी मोहम्मद यूसुफ और सीटी सुहैल अहमद की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
बता दें कि इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी एके-47 लेकर पुलिसकर्मी पर गोलियां बरसाते दिख रहा है, फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
मालूम हो कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बडगाम और शोपियां इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें लश्कर के 3 आतंकवादी मारे गए हैं, इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुआ है।
आंतकियों के पास से भारी मात्रा मे हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।