भारत में अभी शादियों का सीजन चल रहा है की. जैसा की आप सबको पता है शादी में बहुत सारी रस्मे होती है | जिनमे एक रस्म ये भी होती है की लड़के वाले लड़की के यहाँ जाते है बारात लेके अक्सर सभी लोग अपने बाराती को सुविधा के चलते कार बुक करते है बस बुक करते है | लेकिन अब आपको बता दे कि रेलवे अपनी और से यात्री को एक और सुविधा देने जा रही है | अब आप अपने शादी में बारात के लिए ट्रेन भी बुक करा सकते है |
खास बात यह है की जिससे आपकी बारात को सुविधा होगी | बारात कितनी भी दुरी का क्यों न हो आप ट्रेन बुक करा सकते हैं | लेकिन बुक कराने से पहले ये बात आपको समझ-जान लेनी है कि जहाँ के लिए आप बुक करा रहे है | वहाँ रेल-रूट का होना बहुत ज़रूरी है | रेल रूट नहीं होने पर ट्रेन वहां नहीं जा पाएगी |
कैसे कराएं बुक : आपको बता दे की इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जिस जगह ट्रेन बुक करना चाहते हैं वह रेल रूट पर हो। इसके लिए आपको सीधे IRCTC से संपर्क करना होगा। हर साल अलग-अलग ट्रेनों में 100 से ज्यादा कोच बुक किए जा सकते हैं। कुछ जरूरी दस्तावेज देने के बाद आप बारात के लिए ट्रेन बुक कर सकते हैं।
कितना आता है खर्चा : जानकारों की माने तो अगर आप भी सोच रहे है कि शादी में बारात के लिए ट्रेन बुक कराए तो इसके लिए आपको 50 हजार रुपये देने होंगे। वहीं अगर आप पूरी ट्रेन की बुकिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 18 कोचों के लिए कुल 9 लाख रुपये देने होंगे। इसके अलावा 7 दिन बाद हर कोच के लिए 10 हजार रुपये हॉल्टिंग चार्ज अलग से देना होगा। आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने ट्रेनों और कोचों की बुकिंग को लेकर कई नियम बनाए हैं। आप जो ट्रेन बुक करेंगे उसमें 18 से 24 कोच होंगे।
ट्रेन बुक कराने के लिए ज़रूरी कागजात :
- इसके लिए आपको Id/Pw बनाना होगा।
- जिसके लिए वेरिफिकेशन भी जरूरी है।
- इसके लिए पैन नंबर भी आवश्यक है।
- यह सारी जानकारी डालते ही आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसके जरिए यह वेरिफिकेशन किया जाता है।
- जैसे ही ओटीपी नंबर दर्ज किया जाता है, उपयोगकर्ता अग्रिम प्रक्रिया के लिए तैयार हो जाता है।
- इसके अलावा इसमें आधार नंबर डालना होगा।