अपने खर्चों और वित्तीय जरूरतों को सही से चलाने के लिए बचत करना बेहद जरूरी होता है। बचत करने से भविष्य में आकष्मिक जरूरतों को पूरी करने में काफी आसानी होती है। अगर आप अपने बचत के पैसों को सही जगह पर इनवेस्ट करते हैं तो आप उस पर कमाई भी कर सकते हैं। इस बीच इस आईपीओ में निवेश करने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) एलआईसी के कर्मचारियों के लिए स्पेशल लोन ऑफर भी लेकर आया है.
खास बात यह है की एलआईसी के कर्मचारियों को आईपीओ में प्रति इक्विटी शेयर पर 45 रुपये की छूट मिलेगी. व्यक्ति अधिकतम 2 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं. इसका मतलब है कि कर्मचारी और खुदरा दोनों श्रेणियों के तहत आवेदन करने वाले पॉलिसीधारक 4 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं.
एलआईसी के कर्मचारी ही उठा सकते हैं ये ऑफर : आपको बता दे की एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, इस लोन ऑफर को एलआईसी आईपीओ में निवेश करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस ऑफर के तहत 20 लाख रुपये या टोटल शेयर वैल्यू के 90 फीसदी के बराबर तक का लोन मिल सकता है. हालांकि एसबीआई के इस ऑफर का फायदा सिर्फ एलआईसी के कर्मचारी ही उठा सकते हैं.
- एसबीआई ऑफर के फीचर्स-
- 1.एक साल की निश्चित सेवा वाले सभी कर्मचारी आवेदन करने के पात्र हैं.
- 2.20 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.
- 3.100 फीसदी मार्जिन के साथ महज 7.10 फीसदी सालाना की विशेष ब्याज दर
- 4.यह लोन 60 महीने यानी 5 साल तक के लिए लिया जा सकता है.
- 5.इस लोन पर बैंक ने प्रोसेसिंग फी भी माफ कर दिया है.
- 6.लोन को पहले ही बंद कराने पर कोई प्री-पेमेंट पेनाल्टी नहीं है.
- 7.किसी सिक्योरिटी या गारंटी की भी जरूरत नहीं है