बिहार में अक्सर सड़क जाम हो जाने से लोगों को बहुत ही दिक्कत हो रहा है. खास बात यह है की बिहार में गाड़ी की संख्या दिन पर दिन इतना बढ़ गया है कि अब उसकी संख्या एक करोड़ के आस-पास के पास पंहुच गई है | ऐसे में ट्रैफिक की समस्या को ठीक करने के लिए सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है | बता दे की अब पथ निर्माण विभाग ने सात हाईवे को चौड़ीकारण करेगी जिससे जाम की समस्या से लोगों को मिलेगी निजात
पांच फीट बढेगा रोड का चौड़ाई : आपको बता दे की लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिये पथ निर्माण विभाग हाईवे को पांच फीट अधिक चौड़ा करेगी जिससे लोगों को जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी | इन सड़कों के निर्माण के लिए एडीबी ने कर्ज देने की सहमति दे दी है। बिहार राज्य पथ विकास निगम इन सड़कों का चौड़ीकरण करेगा। बहुत जल्द इसको लेकर काम भी शुरू कर दिया जाएगा |
एडीबी ने 2303 करोड़ का दिया है कर्ज। बताया जा रहा है की एडीबी की सहायता से पहले भी बिहार की सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है। पहले चरण में 824 किलोमीटर, दूसरे चरण में 628 किलोमीटर तो तीसरे चरण के पहले फेज में 231 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण हुआ है। अब तीसरे चरण के दूसरे फेज में 286 किलोमीटर लंबी इन सातों स्टेट हाइवे का चयन किया गया है। वही बिहार के कटिहार, पूर्णिया, बांका, किशनगंज, सहरसा, खगड़िया, पश्चिम चम्पारण, नवादा और औरंगाबाद जिलों को लाभ होगा। दो लेन बनने वाली इन सड़कों की चौड़ाई कम से कम 21 फीट हो जाएगी।