apanabihar.com 108

अभी अप्रैल का महीना चल रहा है बस कुछ दिनों बाद ही अप्रैल का महीना आ जायगा. ऐसे अगर आप बैंक से जुड़े किसी भी काम को निपटाने के लिए अभी से प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें कि मई में बैंक में कितने दिन अवकाश रहने वाले हैं. बता दे की अप्रैल महीना खत्म होते ही उनकी छुट्टियां शुरू हो जायेंगी. एक दिन नहीं, बल्कि चार दिन तक बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों की छुट्टियां पहले ही घोषित कर दी है.

खास बात यह है की अप्रैल का महीना खत्म होने के बाद मई की शुरुआत ही छुट्टियों से होगी. 1 मई को मजदूर दिवस पर सरकारी छुट्टी होती है. बैंकों को लगातार चार दिन की छुट्टी मिलेगी. इसलिए अगर बैंक में कोई काम है, तो 30 अप्रैल से पहले ही इसे निबटा लें. अगर आपने अभी काम नहीं निपटा लिया, तो आपका काम लटक सकता है.

Also read: गुरुवार को बदला पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

Also read: मुजफ्फरपुर से दिल्ली का सफर सिर्फ 16 घंटे में, राजधानी से तेज चलेगी ये ट्रेन

आपको बता दे की अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. यानी छुट्टियों के दौरान भी आपको परेशानी नहीं होने जा रही. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि मई 2022 के पहले सप्ताह में 4 दिन बैंकों में छुट्टियां हैं. 1 मई को रविवार है. 2 मई को कई राज्यों में परशुराम जयंती की छुट्टी रहेगी. 3 और 4 मई को ईद-उल-फितर और बसवा जयंती (कर्नाटक) की छुट्टी रहेगी. ईद की छुट्टी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है.

  • मई में छुट्टियों की पूरी लिस्ट
    1 मई 2022: मजदूर दिवस/ महाराष्ट्र दिवस. देशभर में बैंक बंद. इस दिन रविवार भी है. इसलिए छुट्टी लाजिमी है.
  • 2 मई 2022: महर्षि परशुराम जयंती, कई राज्यों में छुट्टी
  • 3 मई 2022: ईद-उल-फितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
  • 4 मई 2022: ईद-उल-फितर (तेलंगाना)
  • 9 मई 2022: गुरु रवींद्रनाथ जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा)
  • 14 मई 2022: दूसरे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहेगी
  • 16 मई 2022: बुद्ध पूर्णिमा
  • 24 मई 2022: काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)
  • 28 मई 2022: चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी
  • मई 2022 में वीकेंड की छुट्टियां
    1 मई 2022 : रविवार
  • 8 मई 2022 : रविवार
  • 15 मई 2022 : रविवार
  • 22 मई 2022 : रविवार
  • 29 मई 2022 : रविवार

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.