पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल में बछवाड़ा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य व नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 25 फरवरी से 2 मार्च तक इस रेलखंड से गुजरने वाली 28 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द रहेगा, जबकि 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आंशिक समापन/प्रारंभ कर किया जाएगा
रद्द की गई स्पेशल ट्रेनें
{603367 कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर 25 फरवरी से 4 मार्च तक{603368 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर 25 फरवरी से 4 मार्च तक{603226 राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर पैसेंजर 25 फरवरी से 3 मार्च तक{603225 जय नगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल पैसेंजर 25 फरवरी से 3 मार्च तक{603315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर 25 फरवरी से 4 मार्च तक{603316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर 25 फरवरी से 04 मार्च तक{602564 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 24 फरवरी से 3 मार्च तक{602563 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 23 फरवरी से 2 मार्च तक
{603227 सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस 25 फरवरी से 3 मार्च तक {603228 बरौनी-सहरसा एक्सप्रेस 25 फरवरी से 3 मार्च तक {602553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 26 फरवरी एवं 28 मार्च तक {602554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस 27 फरवरी एवं 1 मार्च को {603419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 28 फरवरी से 2 मार्च तक {603420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस 28 फरवरी से 2 मार्च तक {601665 हबीबगंज-अगरतल्ला एक्सप्रेस 24 फरवरी को {601666 अगरतल्ला-हबीबगंज एक्सप्रेस 27 फरवरी को {609451 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस 26 फरवरी को
{609452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 01 मार्च को {609305 डॉ. आंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 25 फरवरी को {609306 कामाख्या-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 28 फरवरी को {603165 कोलकाता-सीतामढी एक्सप्रेस फरवरीको {603166 सीतामढ़ी-कोलकाता एक्सप्रेस 28 फरवरी को {603185 सियालदह-जयनगर एक्सप्रेस 27 फरवरी को {603186 जयनगर-सियालदह एक्सप्रेस 28 फरवरी को {605028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस 28 फरवरी को {605027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस 1 मार्च को