टीम इंडिया की आन वान और सान और पूर्व कप्तान विराट कोहली आज अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. बताया जा रहा है की इस खास मौके पर बीसीसीआई यानी की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मैच से पहले उन्हें सम्मानित किया औऱ ग्राउंड पर ही एक छोटा सा कार्यक्रम रखा. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी उपस्थित रहे, लेकिन खिलाड़ियों के साथ ही अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं और यह सोशल मीडिया पर आज डिबेट का मुद्दा बन चुका है. कुछ लोग ग्राउंड पर अनुष्का की उपस्थिति पर सवाल उठा रहे हैं, तो कुछ इसे सही बता रहे हैं. आइए देखते हैं कैसे मैच से पहले के इस कार्य़क्रम को लेकर सोशल मीडिया पर लोग भिड़ रहे हैं.
विपक्ष में उतरे कई लोग : मीडिया रिपोर्ट की माने तो कई लोग ऐसे भी दिखे जो अनुष्का के ग्राउंड पर होने को लेकर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, ‘अनुष्का ग्राउंड पर क्या कर रहीं हैं. क्या नियम के अनुसार उन्हें ग्राउंड पर होने की अनुमति है’. एक यूजर ने सवाल किया कि, ‘कोई बताएगा कि अनुष्का फील्ड पर क्यों हैं’. एक अन्य यूजर ने कहा, ‘क्योंकि वह अनुष्का शर्मा हैं इसलिए वह फील्ड पर हैं.‘
https://twitter.com/ZaftigRuchi/status/1499598735298658306?s=20&t=U4aZJvsT4SxbK8gyqc3MBg
https://twitter.com/ReaderYyz/status/1499597068226076675?s=20&t=U6CFvMHiMDThyADhwRTtWA
https://twitter.com/sdbgrx/status/1499593403041943553?s=20&t=hbuT_LDtOYwQPHjsP_V1CQ