हम सब जान रहे है की इस समय यूक्रेन का बहुत बुरा वक़्त चल रहा है क्यों की यूक्रेन पर रूस ने हमला कर दिया है जिसकी वजह से यूक्रेन में रहना लोगो का बहुत मुश्किल हो रहा है भारत के भी कही बच्चे यूक्रेन गए हुआ है पढाई करने के लिए मगर उन उनको वह से निकलना बहुत ही ज़्यदा मुश्किल हो रहा है बता दे की भारत के बच्चो को वह से निकलने के लिए ऑपरेशन गंगा चल रहा है आपको बता दे की भारत सिर्फ वह से भारतीय नागरिकों की ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के नागरिकों मदद कर रहा है
मीडिया रिपोर्ट की माने तो यूक्रेन से भारत कही बच्चो को लेकर आया जा रहा है मगर पाकिस्तान के छात्रों को कही मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है क्यों की पाकिस्तान की सरकार अपने छात्रों की कुछ खास मदद भी नहीं क्र रही है जिसकी वजह से पाक के छात्रों को कोई मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है वही हमारी एक भारतीय छात्र से बात हुई थी तो उसने हमको बतया की हम जिस फ्लैट में रहते है वह पर आर्मी ने हमको आकर यह कहा है की आपको डरने की जरूरत नहीं है क्यों की आप भारतीय हो बता दे की भारत और रूस के रिश्ते काफी अच्छे भी है.
आपको बता दे की एक छात्र ने बतया की हमने अपनी बस के सामने दो बड़े-बड़े झंडे लगाए जिससे कि हमे आसानी से बाहर निकलने में मदद मिले और सच में यह हमारे लिए काम किया भारतीय झंडे को देख कर हमको बिलकुल नहीं रोका गया था और हमको बड़ी आसानी से बहार जाने दिया गया छात्र ने हमको आगे यह भी जानकरी दी थी की जब हमको यह बात मौलम हुई की भारतीय झंडे की मदद से आसानी से बाहर निकला जा सकता है जब हमने खुद ने भारतीय तिरंगा बनाया बाद में हम सब एक साथ में मिलकर घर के बहार गए और राष्ट्रगान गाया और तिरंगा लगाया छात्रों ने भारतीय झंडे का शुक्रिया अदा किया है