apanabihar.com5 2

यात्रिगन कृपया ध्यान दे ! बिहार के के लोगों को बिहार के रास्ते सफर करना 15 मार्च तक होगा मुश्किल जी हाँ दोस्तों अगर आप भी होली में अपने घर जाना चाहते है तो जाने से पहले देख लीजिये ट्रेनों की यह सूची दरअसल, रेलवे ने पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन से प्रयागराज के बीच होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया है, तो कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट किया गया है। बताया जा रहा है की इसका खामियाजा होली में घर लौटने के लिए टिकट कटाकर इंतजार कर रहे लोगों को भी उठाना पड़ेगा। उनका पहले से कराया गया टिकट तो अब बेकार हो जाएगा, जब‍कि होली से पहले अब दूसरी ट्रेन का टिकट मिलना काफी मुश्किल हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के बीच तीसरी लाईन की कमीशनिंग के लिए प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन-इंटरलाकिंग कार्य किया जा रहा है। आपको बता दे की यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया है। इस क्षेत्र से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है तो कुछ के परिचालन के दिनों में कमी कर चलाने का निर्णय लिया गया है।

Also read: बिहार के 2.43 लाख परिवारों को तोहफा, 100 दिनों में मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

Also read: बिहार के रेल यात्रियों को तोहफा, छपरा से पाटलिपुत्र के लिए स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 04193/04194 प्रयागराज -डीडीयू -प्रयागराज मेमू 14 मार्च तक
  • गाड़ी संख्या 02396-95 अजमेर-राजेंद्रनगर अजमेर 11 मार्च तक
  • गाड़ी संख्या 22806-05 आनंद विहार -भुवनेश्वर 14 मार्च तक
  • गाड़ी संख्या 09447-48 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल 11 मार्च तक
  • गाड़ी संख्या 09065-66 सूरत-छपरा फेस्टिवल स्पेशल 7 व 9 मार्च को
  • गाड़ी संख्या 06509-10 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 7 व 9 मार्च को
  • गाड़ी संख्या 01665-66 रानी कमलापति (भोपाल)-अगरतल्ला 3 से 13 मार्च तक
  • गाड़ी संख्या 12389-90 गया-चेन्नई सेंट्रल 15 मार्च तक
  • गाड़ी संख्या 22198-97 वी.लक्ष्मीबाई-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 मार्च तक
  • गाड़ी संख्या 12873-74 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 10-11 मार्च को
  • गाड़ी संख्या 22857-58 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 7-8 मार्च को
  • गाड़ी संख्या 12988-87 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13-14 मार्च को
  • गाड़ी संख्या 15658-57 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस
  • 13-15 मार्च को परिचालन के दिनों में कमी कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
  • गाड़ी संख्या 12393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति अप में 2-9 मार्च को तथा डाउन में 3 व 10 मार्च को रद रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 7-14 मार्च एवं 12398 महाबोधि 8-15 मार्च को रद रहेगी
  • गाड़ी संख्या 22406 आनंद विहार -भागलपुर गरीब रथ 2-9 मार्च एवं 22405 भागलपुर-आनंद विहार 3-10 मार्च को रद रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला अप में 3,8 एवं 10 मार्च को तथा वापसी में 2, 4, 9 एवं 11 मार्च को रद रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या 4,6,8,11,13 एवं 15 मार्च तथा वापसी में यह 2,4,6,9,11एवं 13 मार्च को रद रहेगी।

13 मार्च तक परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 12308/22308 जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा, 12816 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस, परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग- पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 12303-04 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डीडीयू जं.-जंघई जं.-प्रयाग जं.-प्रयागराज जं. के रास्ते चलेगी।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.